बस्तर

जगदलपुर, 30 मई। अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम तथा धूम्रपान निषेध जन जागरूकता रथ का शुभारंभ महारानी अस्पताल से किया जाएगा । समाज कल्याण मंत्री एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों, होम आईसोलेशन एवं क्वारंटीन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को अन्तरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस से किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग की उप संचालक वैशाली मरड़वार ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोगों का पंजीयन द्धह्लह्लश्चह्य://द्घशह्म्द्वह्य.द्दद्यद्ग/ष्ञ्जरूश्च2हृङ्करू2रू॥शद्मह्लद्म&7 पर किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जुडक़र स्वस्थ जीवन का लाभ लेने की अपील की।