बस्तर

भानपुरी, 26 मई । बस्तर विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति में सक्रिय रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता व भाजयुमो मंडल भानपुरी के महामंत्री रामप्रसाद मौर्य ने कॉग्रेस सरकार द्वारा बस्तर विश्वविश्विद्यालय का नाम पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व महेंद्र कर्मा के नाम करने का विरोध करते हुए कहा कि बस्तर विश्वविद्यालय अपने आप मे गौरवान्वित नाम है। बस्तर की देवी देवता, कला संस्कृति व पर्यटन से बस्तर विश्व मे विख्यात है, लॉकडाउन के काल मे भी समूचे छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से कॉग्रेस के निर्णय का विरोध कर रहे है,ं छात्रों की आवाज को कुचलकर कर जबरन नामकरण करना बस्तरवासियों का अपमान है। साथ ही कहा बस्तर विश्व विद्यालय में प्राध्यापकों, लेब व लाइब्रेरी जैसे अनेको सुविधाओं की कमी है।
उनका निदान कर या तकनीकी, कृषि जैसे विश्वविद्यालय की स्थापना कर कर्मा जी का नामकरण कर सच्ची श्रद्धाजंलि दे सकते हैं।
दूसरे के कार्यकाल में किया गया कार्य को अपने नाम का ठप्पा लगाना ओछी राजनीति हैं।