बस्तर

रेत और चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते 3 वाहन जब्त
25-May-2021 8:58 PM
  रेत और  चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते 3 वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 मई । जिला खनिज जांच दल द्वारा 25 मई  को जिले के तहसील बस्तर क्षेत्र के पोटानार, छापर भानपुरी, लालबाग और तिरथुम क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूना पत्थर से भरे तीन वाहन, रेत से भरे एक वाहन और मिट्टी ईंट के एक वाहन में अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के खिलाफ खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रभारी खनि अधिकारी ने बताया कि इस दौरान हाईवा क्रमांक सीजी 17 केटी 2445, सीजी 17 केएम 2279, टिप्पर क्रमांक सीजी 28 सी 0130 में चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए, टिप्पर क्रमांक सीजी 04 जेबी 7247 में रेत का अवैध परिवहन करते हुए और अपंजीकृत ट्रैक्टर में मिट्टी ईंट का बिना वैध अभिवहन पास के चालको द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट