बस्तर

3 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त
25-May-2021 8:57 PM
 3 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त

बकावंड, 25 मई । करपावंड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुण्डरीआमा के घने जंगल में सोमवार को जुआ खेलते 3 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा। मौके से पुलिस ने 52 पत्ती तास, 10 मोटरसाइकिल व 14,000 रुपये  नगद बरामद की है ।

करपावंड थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि टुण्डरीआमा के घने जंगल में कुछ लोग 52 पत्ती तास के जरिये रुपये पैसे का दांव खेल रहे हैं। जिस पर वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम तैयार कर तत्काल मुखबिर के बताये जगह पर रवाना किया गया। उक्त पुलिस की टीम ने जगह को घेराबंदी कर 3 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार  किया । पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 52 पत्ती तास, 10 मोटरसाइकिल व 14000 रुपये नगद जब्त की है । पुलिस ने जुआरियों  के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है ।


अन्य पोस्ट