बस्तर
एक प्रयास के माध्यम से वार्ड में बांटी मेडिकल किट
24-May-2021 8:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। एक प्रयास संस्था के द्वारा होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे लोगों को आज प्रवीण चंद भंजदेव वार्ड में किट बांटा गया। इस कीट में ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, भाप लेने वाली मशीन, सैनिटाइजर एवं मास्क रखा गया है। यह कीट मितानिनों के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को एक प्रयास ग्रुप के सदस्यों की उपस्थिति पर बांटा जा रहा है। ग्रुप के सदस्यों द्वारा लोगों को इससे क्या फायदे हैं यह भी जाकर बताया जा रहा है और उपयोग करने के तरीके भी बताए जा रहे है। यह भी बताया जा रहा है कि होम आइसोलेशन के दौरान डॉक्टर के निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए एवं समय-समय पर तापमान और पल्स की जांच भी करनी चाहिए। किट वितरण में सुरेश गुप्ता,वार्ड पार्षद महेंद्र पटेल, संग्राम सिंह राणा उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे