बस्तर
मनरेगा में मशीनों से काम, अब तक कार्रवाई नहीं
19-May-2021 9:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 19 मई । बकावंड ब्लॉक में आने वाले ग्राम पंचायत तुंगापाल में मनरेगा के तहत किये जा रहे तालाब निर्माण में मशीनों का उपयोग किए जाने को लेकर खबर प्रकाशित करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ ने मनरेगा के तहत चल रहे काम मे मशीनों के उपयोग को लेकर खबर प्रकाशित की थी। बावजूद इसके भी दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मामले पर संबंधित विभाग के एपीओ पवन कुमार सिंह का कहना है कि इस खबर की जाँच रिपोर्ट मैंने तैयार कर जनपद सीईओ को भेजी थी। जाँच अधिकारी स्वयं जनपद सीईओ ही है, जो मौके पर जाँच करने पहुँचे थे। मैं उनसे बात कर इस रिपोर्ट मंगवाता हूँ। उम्मीद है कि जाँच रिपोर्ट आ गई होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे