बस्तर
कोरोना काल में आपका सांसद आपके साथ
07-May-2021 8:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर , 7 मई । धरमपुरा स्थित कोरोना सेंटर से बड़ाजी निवासी हरीनारायण व राजेन्द्र ने कोरोना की जंग जीतकर सहायता केंद्र के वालेंटियर्स से संपर्क कर घर वापसी की बात कही ऐसे में उनका मददगार बना साँसद कोविड जन सहायता केंद्र। ज्ञात हो कि इस कोरोना काल मे लोगो को गाडिय़ों का आवागमन न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में बस्तर साँसद की पहल पर साँसद कोविड जन सहायता केंद्र द्वारा अस्थायी एम्बुलेंस की नि:शुल्क सेवा दी जा रही है। जिसका लाभ हरिनारायण व राजेन्द्र को मिला, ऐसे में उन्होंने घर पहुँचते ही साँसद दीपक बैज को धन्यवाद दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे