बस्तर
पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स क़ा मिले दर्जा, संसदीय सचिव ने सीएम को लिखा पत्र
04-May-2021 7:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 4 मई। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर ने विश्व पत्रकरिता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर समस्त मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स क़ा दर्जा देने की माँग की है।
श्री जैन ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश सहित संभाग के मीडियाकर्मी इस वैश्विक महामारी के दोनों चरणों में अपनी सक्रिय भूमिका क़ा निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये संदेशों को जनता तक पहुंचाने क़ा काम कर रहे हैं। श्री जैन ने क़हा कि कई पत्रकार भी इस दौरान अपनी जान भी गँवा चुके है और कई परिवार भी इससे संक्रमित हुये हैं। मुख्यमंत्री से सादर अनुरोध है कि पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का दर्जा प्रदान करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे