बस्तर

बस्तर विधायक ने जरूरतमंदों के लिए भेजा राशन
03-May-2021 11:09 AM
बस्तर विधायक ने जरूरतमंदों के लिए भेजा राशन

जगदलपुर, 2 मई। लॉकडाउन में राशन और सब्जियों की दिक्कत सामने आ रही है। अतिसंवेदनशील क्षेत्र बकावंड ब्लाक के जीराखाल में ग्रामीणों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को फोन के माध्यम से अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल व उनकी टीम बकावंड ब्लॉक के बड़े जीराखाल में खाद्य सामग्री एवं सब्जियां व राशन सामग्री से भरा पिकअप राजेश कुमार, डमरू सोनी लेकर रवाना हुए। इस दौरान दिनेश यदु,वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश वाधवानी,प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, डॉ, नेताम,कमलकांत दुबे,विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती,सरपंच आयतु राम, सुधीर मंडल,अन्य उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट