बस्तर
बस्तर सांसद व विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
08-Apr-2021 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 8 अप्रैल। आज बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक चित्रकोट राजमन बेंजांम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विकासखंड बास्तानार में 1286.90 लाख की लागत से बास्तानार से कटेकल्याण मार्ग व्हाया डबबापारा बड़ेककलुर तक लगभग 24 किमी की लंबाई से डामरीकरण रोड का भूमि पूजन किया। इस दौरान सांसद व विधायक के अलावा जनपद पंचायत अध्यक्ष बास्तानार श्यामबती ठाकुर,जनपद उपाध्यक्ष बंको राम भास्कर, प्रदेश महासचिव रुकमणी कर्मा,बस्तानार ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर उपस्थित रहे
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे