बस्तर
संसदीय सचिव ने की जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता
25-Mar-2021 9:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 25 मार्च। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के तहत उमा देवांगन को तीन लाख, बी.महेश राव को दो लाख, कनक देई को एक लाख अनुराग महतो को एक लाख एवं विधायक जनसंपर्क निधि के तहत तारा बजरंगी को 20,000, सोनमनी कश्यप 10,000, प्रेमशिला को 10,000, सुमन कश्यप 10,000, यासीन खान 10,000 एवं घनश्याम उपाध्याय, संतोष सोनी, रामकुमार सिन्हा ,विसम्बर बघेल को ?5000-5000 प्रदान किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे