बस्तर

असम के चेंगा विधानसभा में जगदलपुर कांग्रेस की टीम ने ली मैराथन बैठक
24-Mar-2021 8:36 PM
असम के चेंगा विधानसभा में जगदलपुर कांग्रेस की टीम ने ली मैराथन बैठक

जगदलपुर,24 मार्च। असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की टीम बारपेटा जिले के चेंगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार वर्तमान विधायक शकूर अली के पक्ष में लगातार जनसंपर्क कर मंडल एवं बूथ कमेटियों की बैठक ले रही है।

 प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की टीम ने आज सेंगा विधानसभा क्षेत्र के बरबेला मंडल क्रमांक 32 में मंडल एवं बूथ कमेटियों की बैठक लेकर बूथ मैनेजमेंट एवं कांग्रेस के मैनीफेस्टो को घर घर तक पहुंचने के लिए मैराथन बैठक की एवं बूथ कमेटियों के अध्यक्षों को जल्द से जल्द बूथ लेवल पर जाकर वोटर लिस्ट के मिलान कर मतदाताओं के भौतिक सत्यापन करने को कहा। इसके अलावा बूथ स्तर पर सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर कांग्रेस के पांच गारंटी को घर घर तक पहुंचाने को कहा।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के निर्देश पर उपस्थित जगदलपुर शहर जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो घंटे में कर्ज माफी का वादा निभाया, उसी तरह असम में भी पांच गारंटी कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरी की जाएगी। 

आज की बैठक में हेमू उपाध्याय जलन्धर नाग विजय सिंग कुलदीप सिंग विनोद कुकडे मंडल अध्यक्ष जलाल भुंइया कमल जमाल अनवर हुसैन रफिकुल इस्लाम मुनीर मिंया दिप्ती पाठक मरियम बेगम राहुल अमीन रानिमा बेगम सोखिया बेगम जाकिर मुल्ला सहित बूथ अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट