बस्तर
सालभर से फरार रेप आरोपी बंदी
12-Jan-2021 8:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बकावण्ड, 12 जनवरी। साल भर से फरार रेप आरोपी को करपावण्ड पुलिस ने गिरफ्तार करने सफलता पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सालभर से रेप के मामले में फरार धनी उर्फ धनु, बालु, भेडिय़ा 50 वर्ष ग्राम पंचायत बोरी गांव निवासी को थाना प्रभारी शंकर उर्रा एवं मारडुम थाना प्रभारी के सहयोग से यादवपारा में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर जेल भेजा गया। जिसमें थाना प्रभारी पानीग्राही , विनोद नेताम,टुकसिह नरेटी , गुप्ते कश्यप एवं थाना मारडुम के एवं करपावंड पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे