बस्तर

बोलेरो ने टैक्सी को मारी ठोकर, 9 जख्मी
20-Jan-2026 9:28 PM
बोलेरो ने टैक्सी को मारी ठोकर, 9 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 जनवरी। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के देऊरगांव में मंगलवार शाम एक बोलेरो ने टैक्सी को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी में सवार 9 लोग घायल हो गए। घटना में एक बाइक सवार के भी चपेट में आने की जानकारी सामने आई है।

ग्रामीणों के अनुसार, टैक्सी वाहन चित्रकोट की ओर से सवारी लेकर जगदलपुर आ रहा था। देऊरगांव के पास पीछे से आ रही बोलेरो वाहन ने टैक्सी को टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो वाहन की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। दुर्घटना में टैक्सी में सवार बच्चे और अन्य लोग घायल हुए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल (मेकाज) भेजा। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बोलेरो चालक के साथ मारपीट किए जाने और पास से गुजर रही एक अन्य फॉलो वाहन में तोडफ़ोड़ किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। बताया गया कि फॉलो वाहन चालक घटना स्थल से वाहन लेकर चला गया।

सूचना मिलने पर परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा संबंधित वाहन चालक को अपने साथ ले जाने तथा घटना की जांच किए जाने की जानकारी दी गई है। घायलों का उपचार मेकाज में जारी है।

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट