बस्तर

बस्तर जिला पत्रकार संघ का नववर्ष मिलन, आईजी, कलेक्टर और एसपी ने दी बधाई
20-Jan-2026 9:03 PM
बस्तर जिला पत्रकार संघ का नववर्ष मिलन, आईजी, कलेक्टर और एसपी ने दी बधाई

कहा-माओवाद मुक्त बस्तर में विकास को मिलेगी नई दिशा एवं गति

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 20 जनवरी।
बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में जिले के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए। इस गरिमामय आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, कलेक्टर हरिस एस. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता सहित अन्य सभी पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे। नववर्ष मिलन समारोह के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में अधिकारियों और पत्रकारों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

नव वर्ष मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आईजी सुन्दरराज पी. ने बस्तर में आ रहे सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने बस्तर में विकास के नवीन प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि बस्तर अब तेजी से माओवाद से मुक्त हो रहा है। माओवाद मुक्त हो रहे क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि बस्तर में शांति के साथ-साथ खुशहाली एवं समृद्धि भी आए।

इस दौरान कलेक्टर हरिस एस. ने बस्तर के विकास में मीडिया की भूमिका को प्रशासन के बराबर ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा बस्तर की तरक्की में प्रशासन के प्रयासों के साथ मीडिया का सहयोग बेहद जरूरी है। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों से जिले की सतत विकास और जनहित के मसलों पर सुझाव देने का आग्रह करते हुए कहा कि यहां की मीडिया हमेशा से विकास और आम जनता से जुड़ी जरूरी मुद्दों को उठाता रहा है, जिससे प्रशासन को दिशा मिलती है।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पुलिस और मीडिया के बीच के समन्वय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को हमेशा ही मीडिया का सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। किसी भी जरूरी सन्देश को आम जनों तक तत्काल पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका रही है। इस दौरान बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बस्तर के हितों से जुड़े मसलों पर सकारात्मक पत्रकारिता के जरिए सजग दायित्व निभाने आश्वस्त किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट