बस्तर
बस्तर के दो खिलाडिय़ों का ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयन
19-Jan-2026 3:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर/कोंडागांव, 19 जनवरी । बस्तर के दो अधिकारियों का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 के लिए हुआ है। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जगदलपुर में पदस्थ बी. एस. ध्रुव तथा एनआईसी कोंडागांव के संयुक्त निदेशक हेमन्त भगत का चयन ओपन कैटेगरी में हुआ है।
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट गोवा में आयोजित किया जाएगा, जो 15 से 21 फरवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न विभागों के चयनित अधिकारी एवं खिलाड़ी भाग लेंगे।
श्री ध्रुव एवं श्री भगत के चयन से न केवल बस्तर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में खेल जगत के प्रति उत्साह बढ़ा है। जगदलपुर तथा कोंडागांव के बैडमिंटन संघ एवं स्थानीय खेल प्रेमियों, सहकर्मियों ने दोनों खिलाडिय़ों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


