बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी। करपावंड में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप रहे। इस दौरान बकावंड ब्लॉक के 12 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों करपावंड, मंगनार, जैबेल, सतोषा, टेंपल कोमार, लावागांव, बड़े देवड़ा, संधकरमरी, मारीगुड़ा, तोगंकोगेरा और छिंदगांव की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गईं।
इस मौके पर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि पहले छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए घर से स्कूल तक पैदल चलना पड़ता था, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी। सरस्वती साइकिल योजना ने उनकी इस राह को आसान बना दिया है। अब 5 किलोमीटर के दायरे में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल उपलब्ध हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं और अपना भविष्य गढ़ें।
पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप ने अपने उद्बोधन में सामाजिक बदलाव पर जोर देते हुए कहा कि पहले लोग कहते थे, लडक़ी को पढ़ाकर क्या करेंगे, उसे तो दूसरे घर जाना है, लेकिन अब यह धारणा बदल चुकी है। बेटियां पढ़-लिखकर न केवल नौकरी कर रही हैं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी बन रही हैं।
उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार ग्रहण करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सोनबारी भद्रे, जनपद उपाध्यक्ष तरुण पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधी और खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, बीआरसी सोनसिंह बघेल, प्राचार्य रामलाल कश्यप सहित सभी 11 स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्रामीण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


