बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी। आज आम आदमी पार्टी ने दरभा ब्लॉक अंतर्गत चिड़पाल गांव एवं अन्य गांवों में गंभीर पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय तोकापाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पंचायत के गांवों के दिव्यांगजन भी शामिल हुए और अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बताया कि दरभा ब्लॉक के चिड़पल पंचायत मदरकोटा, चिकल कोंटा सहित कई गांवों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को आज भी दो-दो किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस समस्या की जानकारी पहले भी प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है।
आप नेता समीर खान ने कहा कि केंद्र सरकार की अमृत जल मिशन योजना के तहत बस्तर जिले में करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद जमीनी हकीकत यह है कि गांवों में लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि चिटपाल पंचायत एवं दर्भा पंचायत के सभी प्रभावित गांवों में जल्द से जल्द स्थायी पेयजल व्यवस्था की जाए और अमृत जल मिशन के तहत हुए कार्यों की जांच कराई जाए।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान, अमित बघेल, दांती पोयम, बामण, वीडियो राम मांडवी सहित अन्य कार्यकर्ता और गांव के दिव्यांग नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी गांव की समस्याओं को लेकर पार्टी नेताओं के साथ प्रशासन तक आवाज पहुंचाई।
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी जन आंदोलन करने को मजबूर होगी।


