बस्तर

एनएच पर दो सडक़ हादसे, दो की मौत, एक जख्मी
16-Dec-2025 4:19 PM
एनएच पर दो सडक़ हादसे, दो की मौत, एक जख्मी

गुस्साए ग्रामीणों ने सडक़ घेरा, मशक्कत के बाद जाम खोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,16 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सडक़ दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक ग्रामीण घायल हुआ है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सडक़ को ही घेर लिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। घंटों की मशक्कत के बाद जाम को खोला गया।

पहली घटना कोंडागांव जिले के नारंगी नदी क्षेत्र के पास हुई। जानकारी के अनुसार एक बोलेरो वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो वाहन का चालक मौके से चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पहचान के प्रयास के तहत मृतक की जानकारी संबंधित थानों और क्षेत्रों में भेजी गई है।

दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां एक ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सडक़ पर आवागमन रोक दिया, जिससे बचेली और दंतेवाड़ा की ओर से आने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

सूचना मिलने पर भांसी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति को सामान्य कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी सडक़ सुरक्षा से जुड़े मामलों में उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया है। कुछ समय बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद यातायात बहाल किया गया।


अन्य पोस्ट