बस्तर

बस्तर ओलंपिक का होगा भव्य समापन, शाह -साय होंगे शामिल
12-Dec-2025 10:13 PM
बस्तर ओलंपिक का होगा भव्य समापन, शाह -साय होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 दिसम्बर। बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन समारोह 13 दिसंबर को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में पूरी भव्यता के साथ संपन्न होने जा रहा है। खेल और संस्कृति के इस महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में देश और प्रदेश के अतिथि उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करेंगे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता अमित शाह उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही राज्य शासन के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप और कांकेर सांसद  भोजराज नाग भी खिलाडिय़ों को बधाई देने के लिए उपस्थित रहेंगे। बस्तर एवं अन्य क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए विधायकगण सुश्री लता उसेंडी, किरण सिंह देव, विक्रम उसेंडी, विनायक गोयल, नीलकंठ टेकाम आशाराम नेताम, चैतराम अटामी, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, और सावित्री मनोज मंडावी भी समारोह में मौजूदगी रहेगी। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम महापौर संजय पांडे, बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत भी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट