बस्तर
संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारम्भ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसंबर। गुरुवार को बस्तर ओलंपिक 2025 संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक आगाज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, अन्य मंत्री गण एवं बॉक्सर मैरी कॉम ने किया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में मंच से मुख्यमंत्री द्वारा बस्तर ओलंपिक की मशाल प्रज्वलित की गई।
इसके बाद यह गौरवशाली मशाल सुकमा जिले के सुदूर अंचल पूवर्ती के प्रतिभावान खिलाड़ी विजय डोडी और ओरछा ब्लॉक नारायणपुर जिले की निवासी सलोनी कवाची को सौंपा गया। कबड्डी खिलाड़ी विजय डोडी और खो-खो खिलाड़ी सलोनी कवाची ने पूरी ऊर्जा और गर्व के साथ ग्राउंड की परिक्रमा लगाते हुए मशाल को लेकर मुख्य प्रज्वलन स्थल तक पहुंचकर बस्तर ओलंपिक आयोजन की मशाल प्रज्वलित की। सुकमा और नारायणपुर जिले के लिए यह अत्यंत गर्व और भावनात्मक क्षण था, जब माओवाद-प्रभावित एवं दूरस्थ क्षेत्र के खिलाड़ी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ हजारों दर्शकों के सामने दौड़ लगाई। उनकी दौड़ के साथ दर्शकों का उत्साह भी चरम पर दिखा।
बस्तर ओलंपिक के इस भव्य उद्घाटन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बस्तर की माटी में असीम खेल प्रतिभाएं पनप रही हैं और राज्य सरकार तथा प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में मज़बूत कदम बढ़ाए जा रहे हैं। संभाग भर से पहुंचे हजारों खिलाडिय़ों और दर्शकों के इस ऐतिहासिक पल का पूरे गर्व के साथ स्वागत किया।
फुटबॉल को किक मार सीएम ने बस्तर ओलंपिक
का किया उद्घाटन
जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फुटबॉल को किक मार कर बस्तर ओलंपिक 2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।


