बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसंबर। बस्तर ओलम्पिक के भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ मैरी कॉम विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। मंच पर पहुँचते ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी में ‘जय जोहार’ कहकर दर्शकों का अभिवादन किया, जिसके बाद पूरे स्टेडियम में उत्साह का माहौल बन गया।
मैरी कॉम ने कहा कि बस्तर खेल प्रतिभाओं का गढ़ है। यहां के युवा खिलाड़ी जन्मजात प्रतिभा वाले हैं और कठिन परिस्थितियों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बारी आपकी है।
उन्होंने कहा कि खेल जीत-हार के साथ अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास का नाम है। उन्होंने कहा- मैं चाहती हूँ कि बस्तर के खिलाड़ी आगे बढक़र राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ की पहचान बनाएं।
कार्यक्रम में उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए बस्तर ओलम्पिक के आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण व आदिवासी अंचलों के खेल प्रतिभाओं को आगे आने का बड़ा मंच देते हैं।
बस्तर ओलम्पिक के उद्घाटन अवसर पर मौजूद हजारों दर्शकों ने मैरी कॉम का गर्मजोशी से स्वागत किया।



