बस्तर

वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, 2 की मौत
11-Dec-2025 9:34 PM
वाहन ने बाइक सवार को  मारी ठोकर, 2 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 दिसंबर। जगदलपुर शहर के धरमपुरा में बीती रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक  को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने मदद की। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 

धरमपुरा स्थित सब्जी मार्केट के पास बीती रात को पल्लीगाव निवासी राजेश बघेल पिता महेश बघेल व प्रिंस बघेल पिता रामधर जगदलपुर की ओर आ रहे थे, तभी अचानक  सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।

इस घटना में दोनों युवक दूर जा गिरे, वहीं दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग मदद के लिए आगे भी आए। घटना के बाद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी आ पहुंची। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।

गुरुवार को दोनों के शव का पीएम करवाया जाएगा, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट