बस्तर

हार्ट अटैक से सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत
10-Dec-2025 11:02 PM
हार्ट अटैक से सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत

सुकमा में पीएम के बाद शव को एम्बोमिंग के लिए लाया गया मेकाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 दिसंबर। सुकमा जिले में संचालित होने वाले 218 बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल की बीती रात को अचानक से हार्ट अटैक आने से उन्हें बेहतर उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई, जहाँ शव का पीएम के बाद एम्बोमिंग करने के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से मेकाज लाया गया, जहाँ एम्बोमिंग के बाद शव आला अधिकारियों को सौप दिया गया। जहाँ मृतक के गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि मूलत: हरियाणा के माजर झज्जर हरियाणा निवासी जयवीर सिंह 45 वर्ष सुकमा जिले के 218 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे, मंगलवार की रात को अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए, जहाँ रात करीब 1 से 2 बजे के बीच जोर से आवाज लगाने के बाद पलंग से नीचे गिर पड़े। साथ सो रहे साथियों ने आवाज सुन जयवीर के पास पहुँचे। जहाँ उसे तत्काल उठाकर अपने साथ पास के अस्पताल ले गए। जहाँ उपचार से पहले ही उनकी मौत हो गई। जयवीर के निधन की खबर लगते ही कैम्प में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारियों की टीम आ पहुँची। जहाँ दोरनापाल में पीएम के बाद पार्थिव देह को एम्बोमिंग के लिए मेकाज भेजा गया। जहाँ बुधवार की शाम को शव मेकाज पहुँचा। जहाँ आधा से एक घण्टे तक चले एम्बोमिंग के बाद शव को गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।


अन्य पोस्ट