बस्तर

105.72 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
10-Dec-2025 10:59 PM
 105.72 लाख के विकास  कार्यों का भूमिपूजन

ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता- विनायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 दिसंबर। चित्रकोट की जनहितकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर तेजी से आगे बढ़ाते हुए बुधवार को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 105.72 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन सभी कार्यों का शुभारंभ स्थानीय विधायक  विनायक गोयल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत टेकामेटा से हुई, जहां मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत आंगनबाड़ी भवन से केवटापारा तक लगभग 500 मीटर लंबाई के गौरवपथ निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस कार्य पर 32.77 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। गौरवपथ निर्माण से ग्राम की आंतरिक आवाजाही में सुधार होगा, ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी तथा बरसात के मौसम में भी सुगम मार्ग उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ शासन संस्थान एवं ग्रामीण विकास विभाग और बस्तर विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन से दुखी घर तक 300 मीटर लंबी सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भी विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस महत्वपूर्ण सडक़ निर्माण पर 9.80 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। यह सडक़ ग्रामीणों को सुरक्षित और मजबूत मार्ग उपलब्ध कराएगी, जिससे बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को आवागमन में विशेष सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम का तीसरा चरण लोहंडीगुड़ा के चित्रकोट क्षेत्र में आयोजित हुआ, जहां बारसूर चौक से बड़ेपारा होते हुए बहार गुड़ा तक गौरवपथ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस महत्वपूर्ण सडक़ निर्माण के लिए 62.15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। स मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के व्यापार, आवागमन और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को नई गति प्राप्त होगी।

विधायक विनायक गोयल ने कहा कि राज्य सरकार एवं बस्तर विकास प्राधिकरण ग्रामीण ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारा लक्ष्य है कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में हर गांव तक मजबूत सडक़, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाएं पहुँचाई जाएं। आज जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ है, वे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं, उन्होंने संबोधन के दौरान कहा। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, मंडल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप, सुनील कुहरामी, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल, सुश्री पदमनी कश्यप, जनपद अध्यक्ष रामबती भंडारी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी, चंद्रकांत भंडारी, मिटकु राम बघेल, मेघराज ठाकुर, मुन्ना कश्यप, सोनमती घोष, दशरथ कश्यप, तनसिंह यादव, सोनादेई कश्यप, वन्दना धुल और लोहण्डीगुड़ा में जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, जिला मंत्री रैतुराम बघेल, मण्डल अध्यक्ष मंगतुराम कश्यप, सुनिल कुहरामी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, भरत कश्यप, नवती मौर्य, बुटकी भाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट