बस्तर

बुधसन बैस का निधन
10-Dec-2025 10:54 PM
बुधसन बैस का निधन

जगदलपुर, 10 दिसंबर। दैनिक छत्तीसगढ़ अखबार के नगर संवाददाता जगदलपुर बस्तर गुलाब चंद बैस के पिता बुधसन बैस का सोमवार की रात लगभग 12 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

दिवंगत बुधसन बैस अपने पीछे धर्मपत्नी शांति बैस, तीन पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।  क्षेत्र के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवार को इस अति दु:ख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

 


अन्य पोस्ट