बस्तर

जेवर चमकाने के नाम पर ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
06-Dec-2025 10:39 PM
जेवर चमकाने के नाम पर ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 दिसंबर। पुराने सोने-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी को कोड़ेनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से गला हुआ सोना व समान भी बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि सोना-चांदी चमकाने का झांसा देकर बिहार निवासी पवन कुमार और रंजीत साह आये और महिला को कहा कि जितने भी पुराने गहने हैं, उसे चमका देगे, जिस पर महिला ने अपने पास रखे पुराने जेवर को आरोपी को दे दिया, जहां आरोपी ने सोने का कुछ टुकड़ा गायब कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक, गला हुआ सोना बरामद किया है।

 कोड़ेनार पुलिस के मुताबिक 5 दिसंबर को किलेपाल की रहने वाली बिच्नान पोयाम नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 2 लोग उसके घर पर पहुंचे और सोना-चांदी साफ करने के नाम पर जेवर ले उड़े। पति मड्डो पोयाम के पास रखा पुश्तैनी जेवर महिला ने उनके हाथों थमा दिया। इसके बाद चिक माला को गलाकर उसमें से सोना निकाल लिया। कोड़ेनार पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्काल एक्शन लिया।

आरोपियों को बड़ेकिलेपाल से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट