बस्तर

सूने मकान में चोरी, 2 नाबालिग गिरफ्तार
06-Dec-2025 4:14 PM
सूने मकान में चोरी, 2 नाबालिग गिरफ्तार

ढाई लाख के जेवर बरामद

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 दिसंबर। सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के 2 सूने मकान में चोरी के 2 नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार दोरनापाल में दो सूने घरों के ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम बनाई और कुछ घंटे के अंतराल में ही चोरी करने वाले 2 नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए सोना-चांदी के आभूषण पूरी तरह से बरामद हो गए है, वहीं चोरी किये गए आभूषण की रकम दो लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है।

 मामले में गिरफ्तार दोनों नाबालिगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। दोनों नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड, सुकमा के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजने का आदेश जारी कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट