बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को आड़ावाल स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस आयोजन में जगदलपुर विधायक किरण देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उपस्थित सभी जनों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किरण देव और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसके तुरंत बाद दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में एक मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक किरण देव ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का लक्ष्य दिव्यांगजन बच्चों और बड़ों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ाना है। श्री देव ने बच्चों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जिसका प्रमाण बच्चों द्वारा प्रदर्शित आकर्षक और मनमोहक चित्रकारी में साफ दिखता है।
उन्होंने आगे कहा कि सभी बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की दक्षता रखते हैं और उन्हें केवल निखारने की आवश्यकता होती है। विद्यालय के विकास को लेकर विधायक ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आड़ावाल दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासन से राशि स्वीकृति हेतु प्राक्कलन तैयार कर पत्र भेजा जा चुका है, और जल्द ही शासन से स्वीकृति प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के अंत में विधायक किरण देव तथा अन्य अतिथियों ने विद्यालय में दिव्यांग बच्चों की ट्राईसाइकिल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान महापौर संजय पांडे, जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य बिंदू साहू सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती सुचिता लकड़ा और अधीक्षक तारकेश्वर सिन्हा उपस्थित रहे।


