बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 दिसंबर। बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के मुण्डागांव में 6 वर्षीय बच्चे को एक तेज रफ्तार बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मेकाज में उपचार के दौरान आज बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को मुण्डागांव निवासी लखमू अपने 6 वर्षीय बेटे लव को लेकर बस से नगरनार अपने परिजनों से मिलने के लिए गया हुआ था, जहां से वापस आने के बाद जैसे ही मुण्डागांव बस स्टैंड में उतरा, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया, वहीं घायल को बेहतर उपचार के लिए भानपुरी ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज भेज दिया गया। उपचार के दौरान आज सुबह बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


