बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 दिसंबर। शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जगदलपुर के विद्यार्थियों ने साउथ जोन अंतरमहाविद्यालयीन खेल स्पर्धा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल विनर्स ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम ने कुल 153 पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय की 42 सदस्यीय टीम ने अधिष्ठाता डॉ. आरएस नेताम के निर्देशन और खेल प्रभारी डॉ. आरआर कंवर के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया। यह आयोजन रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय कांकेर में 26 से 29 नवंबर तक संपन्न हुआ।
टीम मैनेजर डॉ. नीता मिश्रा और गंगाधर ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 खेल विधाओं को शामिल किया गया था। पूरे जोन से आई टीमों के बीच कड़े मुकाबले में जगदलपुर के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में कांकेर विधायक आशाराम नेताम, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से डॉ. संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. एन. रस्तोगी अधिष्ठाता, कांकेर कृषि महाविद्यालय एवं डॉ. नवनीत राणा अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय कुरूद की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में गल्र्स कबड्डी, वॉलीबॉल, 800 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद, बैडमिंटन सिंगल, टेबल टेनिस डबल और शॉटपुट में स्वर्ण, बैडमिंटन डबल, 1500 मीटर दौड़ में रजत तथा अन्य विधाओं में कांस्य पदक प्राप्त किए।
वहीं छात्रों ने खो-खो, 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, बैडमिंटन डबल, जैवलिन फेंक में स्वर्ण, कबड्डी, शॉटपुट में रजत तथा वॉलीबॉल, बैडमिंटन सिंगल, ऊंची कूद, 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता की विशेष उपलब्धि रही
महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा दीपशिखा, जिन्हें वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन एवं शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीतने पर साउथ जोन की बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अधिष्ठाता ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पदक जीतकर लौटी टीम के स्वागत में महाविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया।


