बस्तर

पुजारी को घर में बंद कर मंदिर में चोरी
30-Nov-2025 10:11 PM
पुजारी को घर में बंद कर मंदिर में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 नवंबर। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार में स्थित शिव मंदिर के साथ ही हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के पुजारी को घर में बाहर से बंद करते हुए दान पेटी से पैसे चोरी कर फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को सुबह दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटने के साथ ही चोरों की तलाश कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि रोज की तरह मंदिर में पूजा करने के बाद मंदिर को बंद करके चला गया, जहां रात को अज्ञात चोर मंदिर पहुंचे। पहले पुजारी के घर को बाहर से बंद करने के बाद पहले शिव मंदिर के दानपेटी को तोड़ा गया, उसके बाद उसी परिसर में बने हनुमान मंदिर के भी दान पेटी को तोडक़र उसमें जमा पैसे को लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट