बस्तर

बस्तर में अमीन भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
29-Nov-2025 3:48 PM
बस्तर में अमीन भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

जगदलपुर, 29 नवम्बर। बस्तर जिले में आगामी अमीन भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, पारदर्शी और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न कराने प्रशासन ने कमर कस ली है। सात दिसंबर को दोपहर 12 से 02.15 बजे तक आयोजित होने वाली इस लिखित परीक्षा के लिए कलेक्टर हरिस एस. द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में कुल छह उडऩदस्ता दलों का गठन किया गया है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जल संसाधन विभाग के अमीन के रिक्त पदों हेतु आयोजित की जा रही है। इन उडऩदस्ता दलों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस अधिकारी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं, जो जिलेभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सतत निगरानी रखेंगे। प्रत्येक दल को लगभग 10 परीक्षा केंद्रों का प्रभार सौंपा गया है।

 जहां वे परीक्षा कक्ष, परिसर, प्रवेश द्वार और आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की नकल, तकनीकी अनुचित साधन या अवैध गतिविधि को रोकना है।


अन्य पोस्ट