बस्तर
पशुपालकों को पालतू मवेशियों के टीकाकरण सहित उपचार के लिए समझाइश देने पर बल
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 28 नवम्बर। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने शुक्रवार को जिला पशु चिकित्सालय जगदलपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर पशु चिकित्सा सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त चिकित्सालय में पशुपालकों को अपने पालतू मवेशियों के सघन टीकाकरण करवाने सहित उपचार कराए जाने के लिए समझाइश देने कहा। साथ ही पालतू पशुओं को चिकित्सालय लाकर समुचित ईलाज और जरूरत के अनुरूप ऑपरेशन करवाए जाने के लिए परामर्श देने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशु कल्याण समिति की बैठक को नियमित तौर पर करने सहित उक्त मद से चिकित्सालय की आवश्यकता के अनुरूप छोटे उपकरण तथा राज्य स्तर से आपूर्ति नहीं होने वाले दवाइयों का क्रय किए जाने कहा। साथ ही जरूरत के अनुसार चिकित्सालय परिसर में शेड निर्माण करवाने के निर्देश दिए। वहीं एक्सरे मशीन के मरम्मत हेतु जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पशु चिकित्सालय तथा परिसर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता से हर महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने कहा। वहीं अनुपयोगी वाहनों, उपकरणों एवं सामग्रियों को नियमानुसार अपलेखन किए जाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने जिला पशु चिकित्सालय के साथ ही चलित पशु चिकित्सा इकाई और ब्लॉक स्तर के पशु चिकित्सालयों तथा अन्य पशु औरषधालयों की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किए जाने कहा, ताकि उक्त पशु चिकित्सा संस्थान ग्रामीण इलाकों के पशुपालकों एवं किसानों को उनके पालतू पशुओं के टीकाकरण एवं उपचार के लिए कारगर साबित हो सकें।
उन्होंने जगदलपुर में वेटनरी पॉलीक्लिनिक को भी जल्द शुरू करने पर बल देते हुए कहा कि इसके जरिए पशुपालकों एवं किसानों के मवेशियों के बेहतर उपचार में मदद मिलेगी। कमिश्नर ने इस दौरान जिला पंचायत के समीप पशु अन्वेषण प्रयोगशाला का भी निरीक्षण कर यहां पर ब्लड सेम्पल, वीर्य एवं यूरिन सेम्पल इत्यादि की जांच के बारे में विस्तृत जानकारी ली और इस संस्था की जरूरत के मद्देनजर नवीन उपकरण एवं मशीन की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. देवेन्द्र नेताम, चलित पशु चिकित्सा यूनिट के प्रभारी डॉ. देव सहित अन्य पशु चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


