बस्तर
सडक़ हादसे में कोटवार की मौत
27-Nov-2025 9:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 27 नवंबर। बकावंड ब्लॉक के करपावंड थाना क्षेत्र अंतर्गत माटीगुड़ा चौक के पास बुधवार की लगभग साढ़े 5 बजे एक सडक़ हादसा हो गया।
अज्ञात चारपहिया वाहन ने साइकिल से अपने घर लौट रहे कोटवार चीता बघेल निवासी ग्राम छिनारी को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही वे गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर गिर पड़े।
हादसे की सूचना मिलते ही 112 की एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही चीता बघेल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से ग्राम छिनारी में शोक का माहौल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


