बस्तर

गांजा संग एक आरोपी गिरफ्तार
26-Nov-2025 11:14 PM
गांजा संग एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 नवंबर। परपा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा से संबंधित एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से 3 किलो 498 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,75,000 रुपये है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पल्लीनाका की दिशा से अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग और एसडीओपी केशलूर लक्ष्मण सिंह पोटाई के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक मो. तारिक हरीश के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

टीम ने ग्राम पल्लीनाका में संदेही को रोककर पूछताछ की, जहाँ उसने अपना नाम गंगाधर सिंह ठाकुर  निवासी घाटपदमुर भाटागुड़ापारा, जिला बस्तर बताया। जांच के दौरान उसके कब्जे से गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।


अन्य पोस्ट