बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 नवंबर। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुंडागांव, मांदलापाल व कुँगारपाल में बुधवार को एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। समस्याओं को दूर से देखने के बजाय केबिनेट मंत्री केदार कश्यप खुद गांव-गांव पहुंचकर जनता से सीधे संवाद करते नजऱ आए। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
योजनाओं की ज़मीनी हकीकत देखी
मंत्री केदार कश्यप ने एसआईआर से संबंधित कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुए समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने पर ज़ोर दिया। साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी योजना व्यवस्थित रूप से धरातल पर नजऱ आनी चाहिए। उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और ग्रामवासियों की संतुष्टि का बारीकी से मूल्यांकन किया।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
समीक्षा के बाद मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सबसे खास बात - उन्होंने खुद ग्रामीणों के एसआईआर से जुड़े फॉर्म भरते हुए सकारात्मक संदेश दिया, ताकि किसी भी गरीब, बुजुर्ग या अशिक्षित व्यक्ति को परेशानी न हो।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं ने अपने फॉर्म भरवाए।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। किसी भी ग्रामीण को जानकारियों के अभाव में भटकना न पड़े। हम ग्रामीण क्षेत्रों में ही हर एक समस्या का समाधान करेंगे।
क्षेत्र के लोगों ने मंत्री के इस व्यवहार और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कोई मंत्री खुद फॉर्म भरने बैठे हैं। इससे आम लोगों में सरकार के प्रति भरोसा और भी मजबूत हुआ है।
मुंडागांव, मांदलापाल व कुँगारपाल के लिए नई उम्मीद
क्षेत्र निरीक्षण के बाद अधिकारियों को दिए गए निर्देशों और ग्रामीणों से हुई सीधी बातचीत से उम्मीद जगी है कि इन ग्रामों में विकास कार्य और तेजी से आगे बढ़ेंगे तथा एसआईआर कार्य से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, भाजपा से एसआईआर मंडल प्रभारी विजय पांडेय, भाजपा जिला मंत्री खितेश मौर्य, जनपद सदस्य रायधर दीवान, सरपंच बुदरू राम बघेल, फकीर कश्यप, रमेश कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, कमलेश दीवान, आसमन बघेल, हीरालाल कश्यप, लच्छिन बघेल, घनश्याम चौहान, बुदरू राम सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


