बस्तर

बस्तर जिला सरपंच संघ ने विकास कार्यों के लिए मांगी राशि, जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन
25-Nov-2025 4:25 PM
बस्तर जिला सरपंच संघ ने विकास कार्यों के लिए मांगी राशि, जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 25 नवंबर। बस्तर जिले के सरपंच संघ जिला बस्तर ने सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन को ग्राम पंचायतों में लंबित राशि जारी करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

संघ ने बताया कि जिले की किसी भी ग्राम पंचायत को आवश्यक फंड उपलब्ध नहीं होने के कारण विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायतों में मूलभूत राशि, श्रद्धांजलि राशि एवं 15वीं वित्त आयोग की राशि अब तक प्रदान नहीं की गई है, जिससे पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि मानसिक रूप से परेशान हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।

सरपंच संघ ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि लंबित राशि शीघ्र जारी कर ग्रामीण विकास कार्यों को गति दी जाए। संघ ने कहा कि यदि समय पर राशि नहीं मिली, तो पंचायत स्तर पर कई जरूरी योजनाएं अधर में लटकी रह जाएंगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट