बस्तर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बस्तर में यूनिटी मार्च
25-Nov-2025 4:15 PM
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बस्तर में यूनिटी मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला बस्तर में एकता मार्च यूनिटी मार्च का आयोजन सोमवार को विकासखण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत करीतगांव से प्रारंभ किया गया। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को बस्तर में यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर सांसद बस्तर महेश कश्यप ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों को मिलाकर अखण्ड भारत बनाया और समूचे देश को एकता के सूत्र में पिरोया। देश के इस महापुरुष की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में यूनिटी मार्च आयोजित करने का पहल किया गया है। जिससे उनके विचार एवं आदर्शों के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाएं और सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके।

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती समारोह के अवसर पर आत्म निर्भर भारत की दिशा में आगे बढऩे के साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लें। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से आधुनिक भारत की नींव मजबूत की। यूनिटी मार्च के जरिए उनके विचारों को आगे बढ़ाने और समाज में एकजुटता, सहयोग और भाईचारे का संदेश देने की अपील की गई।

 

कार्यक्रम में विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक डॉ सुभाऊ कश्यप, बस्तर, तोकापाल, बकवंड जनपद पंचायत के अध्यक्ष व जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम को नगर निगम सभापति खेम सिंह देवांगन, जनप्रतिनिधि वेद प्रकाश पांडेय ने भी अपने विचार रखे ।

मार्च की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई, जहां प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और विकास के संकल्प के साथ कदम बढ़ाए। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है ।


अन्य पोस्ट