बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 नवंबर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर तोकापाल द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सप्त शक्ति संगम महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में नारी शक्ति, भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति की भूमिका तथा समाज निर्माण में महिलाओं के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष तोकापाल जनपद पंचायत श्रीमती रामवती भंडारी रही। संयोजिका एवं समाज सेविका अध्यक्षता श्रीमती दयावती वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पद्मिनी कश्यप और श्रीमती मीरा नाग उपस्थित थीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता पाणी सहित सभी आचार्या दीदियाँ भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्रा महिमा पाणी ने किया।
अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तिलक-वंदन, श्रीफल एवं अंगवस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया गया। महिलाओं के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही जीवन में संघर्षों को पार कर समाज में विशेष स्थान बनाने वाली माताओं एवं बहनों को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं ने अपने प्रेरक अनुभव मंच से साझा किए। मुख्य अतिथि एवं अन्य मान्यवरों ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति की सामाजिक भूमिका, शिक्षा के महत्व और भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के स्थान पर प्रकाश डाला। अंत में मातृशक्ति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरुष सहयोगी आचार्य अंतुष पाणी तथा विशेष सहयोगी आलोक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


