बस्तर
जगदलपुर, 24 नवंबर। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गंवरछापर मिचनार-2 की प्राथमिक शाला मारीगुड़ा में सोमवार को बच्चों के लिए विशेष न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच जोगाराम पोयाम स्वयं विद्यालय पहुंचे और बच्चों के साथ समय बिताया।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच ने सभी छात्रों को कॉपी और पेन वितरित किए, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला। सरपंच ने बच्चों की क्लास भी ली और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने की प्रेरणा दी।
जोगाराम पोयाम ने कहा कि बच्चों का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब वे नियमित रूप से विद्यालय आएँगे और पढ़ाई-लिखाई में पूरा ध्यान देंगे। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से भी बच्चों की शिक्षा पर निरंतर ध्यान देने की अपील की।
ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों में नया उत्साह और ऊर्जा भरने वाला रहा। गांव के लोग भी सरपंच की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।


