बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 नवंबर। बस्तर जिले की थाना बोधघाट पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली मादक पदार्थ गांजा परिवहन और बिक्री में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी खुदरा कीमत करीब 2,50,000 रुपए आंकी गई है। आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी जितेंद्र कुमार नाग जांगरपाल थाना पुष्पाल जिला सुकमा, सुनील नाग सौतनार, थाना तोंगपाल जिला सुकमा हैं।
सूचना मिली थी कि दो युवक सर्गीपाल रोड रेलवे साइडिंग के पास गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ा और उनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया।
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


