बस्तर

भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन
14-Nov-2025 10:55 PM
भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन

सीएम जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में गरिमामय ढंग से मनायी जाएगी। इस अवसर पर जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रिगण, सांसद एवं विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल एवं डीडी न्यूज के माध्यम से होगा, जिसे देखने और सुनने की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश पत्र वाचन होगा तथा पीएम जनमन, आदि कर्मयोगी, धरती आबा जैसी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।

राज्य शासन द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में जनजातीय गौरव दिवस का गरिमामय आयोजन होगा। इस मौके पर वनमंत्री केदार कश्यप और विधायक किरण सिंह देव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। साथ ही सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बस्तर विधायलक लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर  संजय पांडेय एवं छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट