बस्तर

गर्भवती महिलाओं ने भी खाया बोरे-बासी
01-May-2022 10:04 PM
गर्भवती महिलाओं ने भी खाया बोरे-बासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में श्रमिक दिवस का उत्सव बोरे बासी खाकर मनाया जा रहा है, छत्तीसगढ़ी संस्कृति व खानपान की वैभवशाली परम्पराओं में बोरे बासी के बहुत महत्व है।

नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ओरछा विकासखण्ड के सेवा केंद्र ओरछा में गर्भवती महिलाओं ने आज बोरे बासी खाया।  इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को उनके रुचि के अनुसार बोरे बासी के साथ विशेष रूप से चटनी का प्रबंध किया गया , जिससे सभी गर्भवती महिलाएं बोरे बासी का आनंद उठाया। मुख्यमंत्री का आह्वान आज अबूझमाड़ ओरछा के प्रसव पुर गर्भवती सन्दर्भ सेवा केंद्र देखा गया।


अन्य पोस्ट