बस्तर

रेल लाइन आंदोलन की बैठक में जुटे युवा
26-Apr-2022 9:54 PM
रेल लाइन आंदोलन की बैठक में जुटे युवा

कहा- रेल नहीं तो बस्तर से लोहा नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 अप्रैल।
रेल लाइन आंदोलन की तय बैठक मंगलवार को स्थानीय पंजाब भवन में हुई। बैठक में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और वरिष्ठजन उपस्थित हुए। इस दौरान लोगों ने संकल्प लेते कहा- रेल नहीं तो बस्तर से लोहा नहीं।
 
लगभग तीन घंटे चली बैठक में सभी ने अपना मत और सुझाव रखा। सर्वसम्मति से 28 अप्रैल को होने वाले धरना प्रदर्शन की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आगामी 1 मई को पुन: बैठक कर आगे की रणनीति पर समस्त सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया जाएगा। बताया गया कि डीआरएम विशाखापटनम के बुलावे पर 27 अप्रैल को विशाखपट्नम में आंदोलन के संयोजक मंडल मिलेंगे।

बैठक संयोजक मंडल के साकेत शुक्ला, सुशील मौर्य, रोहित सिंह आर्य, नवनीत चांद, आशीष मिश्रा, सहित संजीव शर्मा, नीलू पांडेय, नवीन नायक, रामेश्वर बिसाई संदीप जोशी, भरत कश्यप, माज लीला, उस्मान रज़ा, उमेश भानुशाली, लव मिश्रा, आसिफ अली, प्रकाश सतपती, अभिषेक जैन, राकेश चौधरी, गोपाल तिर्थानी विशाल रथ, शशिकांत जोशी, राहुल नाग, संदीप दास, महेश द्विवेदी, सौरभ अहलूवालिया, हसन रज़ा, मितेश पाणिग्राही, धीरेंद्र पात्र, केशव टांक, गजेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी उपस्थिति दी।


अन्य पोस्ट