बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/सुकमा, 26 अप्रैल। दंडकारण्य बंद के नक्सली पर्चे के साथ 4 नक्सल आरोपियों को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना तोंगपाल से जिला बल व सीआरपीएफ 227वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग में रविवार को ग्राम बेंगपाल मोड़, झीरम घाटी की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान बेंगपाल मोड़ के पास से घेराबंदी कर चार नक्सली मिलिशिया सदस्य गंगो कुंजामी, फगनू सोड़ी, हड़मा मडक़ामी एवं बामन करटामी निवासी बेंगपाल थाना तोंगपाल को गिरफ्तार कर दण्डकारण्य बंद के नक्सली पाम्पलेट बरामद किया गया है।
गिरफ्तार नक्सलियों ने दरभा डिविजन अन्तर्गत कटेकल्याण एरिया कमेटी में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना स्वीकार किया है। उक्त नक्सलियों के कब्जे से नक्सली पाम्पलेट, जिसमें शासन विरोधी नारा लिखा हुआ बरामद किया गया। बरामद पाम्पलेट में दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सचिव सदस्य नर्मदा की स्मृति में 25 अप्रैल को दण्डकारण्य बंद सफल बनाये जाने का उल्लेख है।
पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दरभा डिवीजन के बड़े नक्सली नेताओं द्वारा नक्सली पाम्पलेटों को मेन रोड के आस-पासलगाकर शासन विरोधी प्रचार-प्रसार करने तथा पुलिस के गतिविधियों के बारे में रेकी करने के लिए भेजा गया।
गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा नक्सल विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने तथा शासन के नीतियों का बहिष्कार कर आम जनता के मन में भय उत्पन करने के नियत से कार्य करने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना तोंगपाल में धारा 08 (1) (3) (5) छग. राज्य विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई के उपरांत सोमवार को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।


