बस्तर

विधायक ने छात्राओं को बांटी साइकिल
25-Apr-2022 4:54 PM
विधायक ने छात्राओं को बांटी साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 अप्रैल।
छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के द्वारा तुरपुरा दो में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुरपुरा के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इस मौके पर विधायक चंदन कश्यप ने स्कूल पर 26 साइकिलों का विधिवत पूजन किया। साथ ही छात्राओं को साइकिलों का वितरण कर उनके बेहतर देखभाल की बात कही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अच्छी शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे पद प्राप्त करने का आग्रह किया। इस मौके पर तुरपुरा सरपंच जयमनी कश्यप, फगनू बघेल उपसरपंच, प्रचार्य, शिक्षक विधायक सोसल मिडिया प्रतिनिधि विक्की कश्यप ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट