बस्तर

शैक्षणिक गुणवत्ता दुरुस्त करने अफसर कर रहे शालाओं का निरीक्षण
08-Apr-2022 6:05 PM
 शैक्षणिक गुणवत्ता दुरुस्त करने अफसर कर रहे शालाओं का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 अप्रैल। विकासखण्ड बास्तानार में 7.30 से प्रात: कालीन संचालित शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु प्रतिदिन ब्लाक के शिक्षा अधिकारियों द्वारा शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय ध्रुव द्वारा प्रा.शाला परलमेटा,प्रा.शाला इरपा पटेलपारा का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ बैठकर बच्चों के पठन और गणितीय कौशल के स्तर का आंकलन स्वयं के द्वारा किया गया, एवं बच्चों के स्तर को सुधार हेतु उपचारात्मक शिक्षा देने हेतु शिक्षको को निर्देशित किया गया।

एबीईओ चेतन राम मुचाकि द्वारा प्राथमिक शाला पेदापारा , किलेपाल, उच्च प्राथमिक शाला पाकलूपारा निरीक्षण किया गया, इसी प्रकार बीआरसी रमझम कच्छ ने प्रा शाला रेलवे कॉलोनी संकुल सिलकझोडी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान शाला में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम चल रहा था, इस कार्यक्रम में बीआरसी  नेपालक, बालक, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीणों को शिक्षा गुणवत्ता हेतु बढ़ाने व विद्यार्थियों की शाला में नियमित उपस्थिति हेतु शपथ दिलाई गई। सक्रिय माता को क्राउन पहना कर बीआरसी द्वारा पुरस्कार भी किया गया एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखने हेतु स्वयं बच्चे के साथ बैठकर भोजन को चखा।

कार्यक्रम में सीएसी कमलेश रामटेके, लखमी नारायण बघेल,संस्था के शिक्षक श्रीमती कांता बढ़ा,धनेश्वरी सिन्हा, रागिनी साहू,कु.श्रद्धा गुप्ता,एवं आंगनबाड़ी सहायिका पुष्पा गुप्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट