बस्तर
छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की माँग सौंपा ज्ञापन
06-Apr-2022 9:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की माँग को लेकर भाजपा जिला पिछडा़ वर्ग मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्ट्रेट पहुँच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर अरविंद एक्का को सौंपा।
पिछडा़ वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री विक्रम सिंह यादव ने बताया कि 27 फीसदी ओबीसी वर्ग का आरक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में दिये जाने की माँग ज्ञापन में मुख्यमंत्री से की गयी है। प्रदेश में ओबीसी वर्ग की बहुलता है और उन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये।
आज ज्ञापन सौंपने के दौरान मोर्चा के प्रदेश मंत्री निर्देश दीवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिगंबर राव, गजानंद दास मानिकपुरी, संजय चंद्राकर, आर्येन्द्र आर्य आदि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


