बस्तर

संकुल स्तरीय अंगना में शिक्षा 2.0 मेला, स्मार्ट माताएं सम्मानित
05-Apr-2022 9:40 PM
संकुल स्तरीय अंगना में शिक्षा 2.0 मेला, स्मार्ट माताएं सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 5 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना पढ़ाई तुंहर दुआर  के तहत जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर के निर्देशन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम के मार्गदर्शन में विकासखंड भोपालपटनम अंतर्गत संकुल केंद्र भोपालपटनम (ए), भोपालपटनम (बी), गुन्लापेटा एवं रुद्रारम के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय अंगना मा शिक्षा 2.0 मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 5 से 8 वर्ष के बच्चों को शाला से जोडऩे माताओं का उन्मुखीकरण, शिक्षकों का प्रशिक्षण, बच्चों के लिए बुनियादी बौद्धिक शारीरिक एवं गणितीय शिक्षण आदि गतिविधियां कराई गई।

 सदस्य कृषक कल्याण परिषद एवं सदस्य जिला पंचायत बीजापुर बसंत राव ताटी के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम रिंकी कोरम की अध्यक्षता में,  अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम निर्मला मरपल्ली , उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम संतोष बोरे एवं नगर पंचायत के पार्षदों के विशिष्ट आतिथ्य में उनकी गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

निर्मला मरपल्ली ने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि जब हम उस जमाने में शाला जाते थे तो शिक्षक हमे खेल के माध्यम से पढ़ाते थे। इसके लिए जो ज्यादा काम करेगा, उसे ज्यादा बिस्किट मिलेगा। हम लोग अधिक बिस्किट के लालच में ज्यादा पढ़ते थे। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई भी दी।

 इस अवसर पर श्री ताटी ने प्राथमिक विद्यालय भोपालपटनम में अध्यापन किए गए यादों को ताज़ा किया। शिक्षकों को पुराने जमाने में जिस तरह की पढ़ाई होती थी, उसी प्रकार अवधारणात्मक शिक्षण पर जोर देने की अपील की। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं सीएसी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर दिव्या शर्मा ने सभी माताओं और शिक्षकों को इसकी पूरी जानकारी दी, साथ में संकुल मास्टर ट्रेनर निशा सोरी, नवीना लेखाम संपूर्णा स्वामी, पुष्पांजलि नेताम ने सहयोग किया।

स्मार्ट माता के रूप में संकुल केंद्र भोपालपटनम (ए) से मेट्टा कमला, संकुल केंद्र भोपालपटनम (बी) से शैलजा अरिगेल, संकुल केंद्र रुद्रारम से श्रीमती काका भारती एवं संकुल केंद्र गुन्लापेटा से नेहा तामडी को चयन किया जाकर साड़ी वा मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। मेले में आए समस्त माताओं को शगुन के रूप में गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की ओर से पोषण आहार पर आधारित स्टाल भी लगाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसकी विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में चारों संकुल के 100 से अधिक माताओं  ने बढ़ चढक़र भाग लिया। सभी माताओं ने अपने-अपने बच्चों को साथ गतिविधियों को भी किया। इन गतिविधियों से माताओं को बहुत ही आनंद आया।

 इस अवसर पर विशेष रूप से संकुल समन्यक मद्देड़ से अरब खान, संकुल समन्यक सकनापल्ली से शेख मकबूल, एवं संकुल समन्यक वरदल्ली से मोहन राव वासम तथा चारो संकुलों के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन करने में चारो संकुलों के सीएसी यालम शंकर, कमल सिंह कोर्राम, श्रीनिवास एटला एवं सी. मधुकर राव का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट